रांची। पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रांची जिले के बुंडू, राहे, सोनाहातू एवं तमाड़ प्रखंड में वोट डाले जा रहे हैं। शनिवार को अब तक बुंडू में सबसे अधिक मतदान हुआ है। बुंडू में 62.85 प्रतिशत, सोनाहातू 61.11 प्रतिशत, राहे 55.94 प्रतिशत और तमाड़ 58.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सुरक्षा को लेकर खुद सभी मतदान केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं। ग्रामीण एसपी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कर्मी और मजिस्ट्रेट तैनात हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version