पलामू। पलामू के मेदिनीनगर में दिनदहाड़े एक चाय दुकान पर गोलीबारी की सनसनीखेज घटना हुई है। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे कांदू मोहल्ला स्थित एक चाय दुकान पर हुए हमले में पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद (45) और दुकानदार अजीत कुमार गुप्ता (52) घायल हो गए। हमलावर गोलू पासवान ने अचानक पहुंचकर नवीन प्रसाद की पीठ में गोली दाग दी।

गोली लगने के बाद भी पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद ने हिम्मत नहीं हारी और हमलावर से जूझकर उसकी पिस्तौल छीनने का प्रयास किया। इस दौरान दो और गोलियां चलीं, जिनमें से एक चाय दुकानदार अजीत कुमार के पैर में लगी। नवीन प्रसाद के भारी पड़ने पर हमलावर मौके से भाग निकला।

घायलों को तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। चाय दुकानदार अजीत कुमार खतरे से बाहर हैं, लेकिन पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने हमलावर की पहचान गोलू पासवान के रूप में की है, जिसका घर घटनास्थल के पास ही है। डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि मौके से कुछ खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं। हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू कर दिया है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, जांच जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version