रांची। राज्य के 72 पुलिसकर्मियों को एश्योर्ड करियर प्रोग्रेस (एसीपी) और मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेस (एमएसीपी) का लाभ मिलेगा। केंद्रीय चयन परिषद की बैठक में हवलदार रैंक के 89 पुलिसकर्मियों के नाम पर चर्चा हुई। इनमें राज्य के 72 पुलिसकर्मियों को एसीपी और एमएसीपी योजना के लाभ की स्वीकृति दी गयी। बाकी 17 पुलिसकर्मियों को अन्य कारणों के वजह से एसीपी और एमएसीपी योजना का लाभ नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति के पूर्व अनिवार्य प्रोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने का प्रावधान किया गया है।