जम्मू। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे जम्मू.कश्मीर ईकाई द्वारा वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण को निःशुल्क बनाने की मांग को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा यह कहना है शिवसेना यूबीटी जम्मू.कश्मीर प्रमुख मनीश साहनी का ।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में रविवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने उक्त मांगों के हक में फैसला नहीं होने तक आंदोलन को तेज करने एवं जारी रखने के निर्देश दिए हैं। साहनी ने बताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी प्रदेश नेताओं के एक दल ने 11 मई को मुंबई में पार्टी युवा सेना प्रमुख एवं विधायक आदित्य ठाकरे से भेंट कर पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा पंजीकरण को निःशुल्क बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था। साहनी ने बताया कि आदित्य ठाकरे ने हिन्दू धार्मिक यात्राओं से पंजीकरण के नाम पर वसूली पर कड़ी नराजगी जाहिर करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं जम्मू.कश्मीर के उपराज्यपाल के समक्ष इस मुद्दे पर आवाज बुलंद कर राहत की अपील का आश्वासन दिया है।
साहनी ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली के जन्त्रमंत्र पर धरना.प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत श्री राज माता झंडे वाले मंदिर, दिल्ली एवसंत समाज से स्वामी राजेश्वरानंद महाराज, उत्तर भारतीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तिवारी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत शामिल होंगे।