कोलकाता। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को सीबीआई की पूछताछ का सामना कर रहे तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसी की ओर से जल्दबाजी में बुलाये जाने को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की बात कही है।

पूछताछ से इतर उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने का जिक्र किया है। अभिषेक ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें 19 मई की शाम नोटिस भेजकर 20 मई की सुबह पूछताछ के लिए बुला लिया। वह एक राजनीतिक सफर पर हैं और जनसंपर्क यात्रा कर रहे हैं। बहुत कम समय के अंदर बुलाये जाने के कारण उन्हें अपनी यात्रा रोकनी पड़ी। वह पूछताछ में हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन उनके राजनीतिक कार्यक्रमों पर बाधा देने की कोशिश हो रही है। इसलिए कलकत्ता हाई कोर्ट के एकल पीठ के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाएंगे। उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर ही अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिये केंद्रीय एजेंसी कार्यालय में उपस्थित होना पड़ा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version