आजाद सिपाही संवाददाता
सिसई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत बन रहे पीएम आवास की धीमी प्रगति को लेकर ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के सचिव के निर्देशानुसार 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार को राज्य के सभी प्रखंडों में प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत प्रखंड के सभी 18 पंचायतों के पंचायत भवनों में संबंधित कर्मियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुरुवार को पीएम आवास लाभुक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त सहित वैसे सभी अपूर्ण आवास लाभुकों से निर्माण कार्य में हो रही कठिनाइयों की जानकारी प्राप्त की गयी।
इस दौरान कर्मियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभुक को समय से आवास निर्माण करने और समस्याओं को सभी के सहयोग से दूर करने के लिए प्रेरित किया गया। इस बावत बीडीओ सुनीला खलखो ने बताया कि प्रखंड में 1087 आवास लाभुक हैं, जिनका आवास या तो अधूरा पड़ा है या पहला किस्त मिलने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं किया गया है। सरकार द्वारा ऐसे लाभुकों के आवास को 30 जून तक पूरा कराने का निर्देश प्राप्त है। ऐसे लाभुकों को प्रेरित करने और समस्याओं को दूर करने को लेकर प्रत्येक गुरुवार को पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस का आयोजन किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि तय समयावधि में आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभुकों पर राशि वापसी के लिए कानूनी प्रावधान के तहत नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।