-कृषि ऋण माफी योजना के तहत जिले 8 हजार किसानों का किया जाना है ऋण माफ
आजाद सिपाही संवाददाता
गुमला। उपायुक्त सुशांत गौरव ने बरसात का मौसम आने के पूर्व खरीफ फसल की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जिले के कृषि विभाग और बैंकों को सक्रिय करते हुए किसानों तक यह सूचना उपलब्ध कराई जा रही है कि 15 जून तक सभी किसान अपनी अपनी समस्याओं का समाधान कर लें। ताकि मानसून ब्रेक करने के बाद खेती करने में उन्हें किसी तरह की परेशानी या कोई आर्थिक समस्या से किसान खेती से वंचित ना रहे।
इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि 15 जून से पूर्व किसानों के लिए महत्वपूर्ण समय अंतराल है जिसके बाद किसान अपनी अपनी खेती में लग जाएंगे। इस बीच सबसे बड़ी समस्या उनके सामने निवेश योग्य राशि की होती है। किसानों को आगामी खरीफ की फसल में किसी प्रकार के आर्थिक दिक्कतों से न गुजरना पड़े इसके लिए सभी बैंकों में कृषि मित्रों के माध्यम से हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जहां कोई भी किसान केसीसी ऋण लेने या केसीसी ऋण माफी से किसी भी तरह की समस्या का निदान करा सकते हैं। जिसके लिए किसान अपने नजदीकी बैंक में पूर्वाह्न 11:00 से लेकर अपराह्न 1:00 बजे के बीच कभी भी जाकर कृषि लोन, केसीसी, ऋण माफी, नरेगा, आधार लिंकेज आदि से संबंधित विषयों पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बताते चलें कि जिले के 63 बैंक के ब्रांचों में कृषि हेल्प डेस्क लगाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत जिले के लगभग 8 हजार किसानों का लंबित ऋण माफी किया जाना है। इसके लिए किसान अपने नजदीकी बैंकों में जाकर अपना ई केवाईसी करवा सकते हैं। जिसमें बैंक द्वारा किसानों के अकाउंट से प्रतीकात्मक एक रुपए की राशि काटते हुये ऋण राशि माफ कर दी जाएगी। इसको लेकर किसान सहायता केंद्र में किसानों को सहायता भी दी जाएगी।
इसके अलावा उपायुक्त ने जानकारी दी कि आगामी 16 एवं 17 मई 2023 को प्रखंड स्तरीय कैंप का भी आयोजन किया जाएगा जहां कृषि संबंधित समस्याओं के निदान करने के साथ-साथ छात्रवृत्ति योजना के लाभुक विद्यार्थी जिनका बैंक से संबंधित त्रुटियों या बैंक अकाउंट के नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति की राशि नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं उनके लिए भी एक स्टॉल लगाते हुए बैंक संबंधित सभी समस्याओं का हल किया जाएगा। वहीं कैंप में पेंशन संबंधित समस्याओं का भी एक काउंटर लगाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि 15 जून से पहले सभी परिवारों को इन सभी सुविधाओं से अच्छादित करना है जिसके लिए उपायुक्त ने अधिक से अधिक लोगों को कैंप में आकर इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की। 16 एवं 17 मई को सभी प्रखंडों के अलावा टोटो एवं कोटाम में भी कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं छुटे हुए लाभुक जो उक्त दिनांक में नहीं आ सकेंगे उनके लिए पुन: 29 एवं 30 मई को कैंप का आयोजन किया जाएगा।
कैंप में कृषि मित्र, उद्यमी मित्र, शिक्षा विभाग की टीम, जेएसएलपीएस की टीम, प्रज्ञा केंद्र मौजूद रहेंगे। जिनके द्वारा उक्त संबंधित विषयों पर सेवा दी जाएगी। उक्त कैंप के संचालन हेतु उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त हेमंत सती को नोडल पदाधिकारी बनाया है।