रांची। एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर 12 मई को चार साल से अधिक समय से लंबित मामलों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसे लेकर सीआईडी के डीआईजी ने पलामू रेंज के आईजी और सभी रेंज के डीआईजी को पत्र लिखा है।
डीआईजी की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि एडीजी अभियान 12 मई को शाम चार बजे से चार सालों से अधिक समय से लंबित कांडों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस पिछले तीन माह से बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर हजारों लंबित कांडों का निष्पादन कर चुकी है।