अररिया। अररिया नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव नया टोला में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या और फिर शव को गड्ढे में छिपा देने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।

पुलिस ने मामले में कोचगामा के नया टोला के रहने वाले अप्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार ऋषिदेव पिता -स्व.छोटे लाला ऋषिदेव को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से खून से सना हुआ कपड़ा बरामद किया।

अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अमित कुमार ऋषिदेव के पास से खून से सना हुआ कपड़ा भी बरामद किया गया है।मामले में जानकारी देते हुए अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल पुलिस टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए आरोपित अभियुक्त को पकड़ा है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव नया टोला में शनिवार को एक गड्ढे से पांच वर्षीय मासूम बच्ची का निर्मम तरीके से हत्या कर गड्ढे में गाड़ा हुआ शव मिला था।जिसमे मृतका की पहचान रामपुर कोदरकट्टी ग्राम पंचायत के कुसियारगांव बनगामा नया टोला के रहने वाले परदेशी ऋषिदेव की पांच वर्षीया बेटी अंजली कुमारी के रूप में की गई थी।

सूचना के बाद नगर थाना पुलिस सहित सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया था।मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की घटना को पुलिस ने गंभीरतापूर्वक लिया था और एसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले के खुलासे को लेकर सदर एसडीओ राम पुकार सिंह के नेतृत्व में नगर और महिला थाना पुलिस के साथ स्पेशल टी। का गठन किया गया था।गठित स्पेशल टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेकर मामले का खुलासा किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version