भागलपुर।विभिन्न मांगों को लेकर तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलन रत छात्र ने सोमवार को आत्मदाह करने का प्रयास किया। अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने अपनी आवाज बुलंद की लेकिन जब उनकी आवाज नहीं सुनी गई तो एक छात्र ने आत्मदाह करने के लिए अपने शरीर पर तेल छिड़क लिया। तभी वहां उपस्थित विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने उस लड़के को धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि आत्मदाह करने का प्रयास करने वाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है। उधर छात्र के गिरफ्तारी को लेकर छात्र और उग्र हो गए और।

उन्होंने प्रदर्शन और जोर-शोर से शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जिस छात्र को पुलिस गिरफ्तार किया है। उसे सुरक्षित हम लोगों के सामने विश्वविद्यालय लाकर सुपुर्द कर दें। वरना यह प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर लेगा।

उल्लेखनीय हो कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय इन दिनों प्रदर्शनकारियों का अड्डा बना हुआ है। यहां छात्रों, विश्व विद्यालय में कार्यरत कर्मियों और शिक्षकों का प्रदर्शन होता रहता है। आए दिन अपनी मांगों को लेकर लोग ताले बंदी से लेकर कक्षा बाधित करा कर अपना विरोध जाहिर करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version