रांची। रिम्स में चतरा जिला के ईटखोरी स्थित मलकपुर गांव की रहने वाली अनिता कुमारी ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है। नवजात इस समय डॉक्टर की निगरानी में हैं। क्योंकि सभी लगभग एक किलो से लेकर 750 ग्राम के हैं। सभी नवजात को नियोनेटोलॉजी विभाग (एनआईसीयू ) में भर्ती किया गया है।

चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों का वजन कम है, बच्चे प्री मैच्योर हैं। इनका जन्म 26-27 हफ्ते में ही हो गया है। ऐसे में अभी उनकी स्थिति के बारे में सही से नहीं बताया जा सकता है। बच्चों की सही से देखभाल की जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार, अभी वर्तमान में एक महीने कम से कम बच्चों को बहुत ज्यादा देखभाल की जरुरत है। चिकिसत्सकों ने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी बच्चों को स्वस्थ कर दिया जाए। वहीं उन्होंने बताया कि इन बच्चों के मां की स्थिति ठीक है। अनिता कुमारी डॉ शशि बाला के अंडर में एडमिट है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version