आगरा। आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में बेकाबू हुई एक कार ने दो स्कूली बच्चों की जान ले ली। जबकि इस हादसे में चार अन्य बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया है। पुलिस तीन अन्य की तलाश में जुटी हुई है।
मामला आगरा जनपद के डौकी थाना इलाके के बांसमहापत गांव का है। यहां फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही एक बेकाबू कार ने छह बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। गुरुवार सुबह स्प्रिंग फील्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल बस का इंतज़ार कर रहे थे। इसी दौरान फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार नेक्सन कार ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके पश्चात कार कुछ दूर जाकर एक बोर्ड से टकरा गयी।
हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने कार के ड्राइवर को पकड़ लिया। लेकिन कार सवार तीन युवक मौके से भागने में सफल रहे। हादसे की चपेट में आये बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने अरविंद (12) व प्रज्ञा (9) को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में घायल हुए चार अन्य बच्चों के नाम प्रीति, गुंजन, नमन व लवन्या है। यह सभी चचेरे भाई-बहन हैं।
पुलिस को चालक ने पूछताछ में बताया कि वे सभी ग़ज़ियाबाद काम करते हैं। वह और अन्य तीन कार सवार बाह के रहने वाले हैं। ग़ज़ियाबाद जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि चालक नशे की हालत में था। इस हादसे के कारण गुस्साए लोगों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगाया है। पुलिस की ओर से उन्हें समझने का लगातार प्रयास हो रहा है। खबर लिखे जाने तक जाम खुला नहीं।