आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी मंगलवार ने जमशेदपुर के प्रशासनिक पदाधिकारियों को निशाने पर लिया है। मंगलवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल मैदान में हिंदूवादी भाजपा नेता अभय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी सिंहभूम जिला ईकाई के द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में वे शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि विगत दिनों पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में घटी एक घटना से जोड़कर अभय सिंह सहित कई हिंदूवादी नेताओं के विरुद्ध प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गयी यह निंदनीय है।

जब से झारखंड में हेमंत सरकार का गठन हुआ है, तब से ही यह सरकार तुष्टिकरण के तहत केवल एक विशेष समुदाय को खुश रखने के लिए ही हिंदूवादी नेताओं और लोगों पर कार्रवाई कर रही है। सारा खेल राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के निर्देश पर किया जा रहा है। वोट बैंक को सुरक्षित करने की रणनीति में विभिन्न जिलो के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक हेमंत सरकार का साथ दे रहे है। यही कारण है कि लगातार 7 हिंदूवादी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की कवायद तेज हो गयी है। मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के गुड बुक में बने रहने की नीयत से विभिन्न जिली के कई डीसी और एसपी भी जुट गये हैं। जैसे ब्यूरोक्रेटस की सूची तैयार की जा रही है, मिशन 2024 के तहत सत्ता में आने के बाद उन पर सीधी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, जवाहर लाल बानरा, गुरु चरण नायक सहित अन्य भी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version