गुवाहाटी। असम सरकार 25 मई को राज्य के खाली 45 हजार सरकारी पदों पर नियुक्तियां देगी। इस आसय की घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने यहां की।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सरकार अन्य 22,756 अतिरिक्त खाली पदों पर नियुक्ति संबंधी विज्ञापन देगी।
25 मई को स्थानीय खानापाड़ा पशु चिकित्सा महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुवाहाटी पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने की जो घोषणा भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई थी, उसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कुल 1,15,000 लोगों को सरकारी नौकरी देगी।
उन्होंने कहा कि 25 मई को दोपहर 03 बजे से आयोजित होने वाले समारोह के लिए कोई पंडाल नहीं बनाया गया है, क्योंकि सरकारी खर्च में कटौती करने की कोशिशें की जा रही है।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 45 हजार में से कुछ दिव्यांग प्रार्थियों की स्वास्थ्य परीक्षा संबंधी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए 25 मई को 44,703 नियुक्ति पत्र ही प्रदान किए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें से 11,048 तृतीय वर्ग के पदों पर नियुक्ति की जा रही है। जबकि, 13739 लोगों को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, 1278 लोगों को असम पुलिस में, 553 असम पुलिस रेडियो ऑर्गेनाइजेशन में, 40 फायर एंड एमरजैंसी सर्विसेज, 307 होमगार्ड, 301 जेल में, 222 आबकारी विभाग में, 2720 फॉरेस्ट बटालियन, असम पुलिस शहीद परिवार के 231, स्वास्थ्य विभाग में 5281 समेत विभिन्न विभागों में होने जा रही नियुक्तियों के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बेरोजगारी की समस्या के समाधान की दिशा में दिन-रात कार्य कर रही है।