रांची। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई और अधिकारियों पर कसते शिकंजे पर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में उन्होंने लिखा है कि यह सुन कर हैरानी होती है कि प्रेम दलाल के लिये बंधुआ मजदूर की तरह काम करने वाला आईएएस छवि रंजन अपने अधीन काम करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को गलत काम करने के लिये सत्ता संरक्षण के बल पर कैसे धौंस देकर आतंक कायम किये हुए था? जो लोग छवि रंजन के मौखिक आदेश पर गलत करने से डरते थे या आनाकानी करते थे उसे प्रताड़ित और तंग किया जाता था।
गलत काम कराने वाले अकेले छवि रंजन ही नहीं
उन्होंने अपने फेसबुक में लिखा है कि लोग बताते हैं कि मौखिक आदेश पर अपने अधीन काम करने वाले अफसरों/कर्मचारियों से गलत काम के लिये दबाव देने वाले छवि रंजन अकेले नहीं हैं। झारखंड को लूट कर खोखला बनाने वाले ऐसे कुछ और बेईमान सीनियर अफसर हैं, जो अपने अधीनस्थ को डरा धमका कर गलत कराते हैं। लूट के माल का हिस्सा खुद लेते हैं और ऊपर तक भी पंहुचाते हैं। फिर जब पकड़ाने का नम्बर आता है तो खुद पल्ला झड़कर नीचे वालों को फंसा खुद बच निकलने का प्रयास करते हैं।
सवालों के मांग रहे जवाब
बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से पांच सवाल भी पूछे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से पूछा है कि आपको सच में मालूम नहीं था कि राज्य में क्या हो रहा है। उन्होंने कि आपकी सहमति के बिना यह संभव है कि राज्य का कोई अधिकारी दलालों के कहने पर काम करेगा। सीएम से उन्होंने कहा है कि इन सवालों से कब तक भागियेगा? जांच एजेंसियों तो एक-एक कर इन महापापों का परदाफाश कर ही रही है। झारखंड के लोगों ने आपको सरकार चलाने के लिये बहुमत दिया था, ह्ल20202 खतियानधारीह्व लुटेरों का गिरोह बना कर लूटने के लिये नहीं। इसलिये चुप्पी तोड़िये और झारखंड की जनता को जवाब दीजिये। वरना चुनाव में यहां की जनता आपसे लूट की कमाई के एक-एक पैसे का हिसाब जरूर मांगेगी।