रांची। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर नसीहत दी है। ट्वीट कर लिखा है कि सुनने में आया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी दिल्ली झारखंड भवन निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता को लेकर काफी नाराज है। मेरा सुझाव है कि इस गुणवत्ता की जांच इंजीनियर वीरेंद्र राम से करायी जाये। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि आज से लगभग डेढ़ साल पहले कांची नदी में पुल धंस गया था, तो आपकी सरकार ने इसकी जांच का दायित्व वीरेंद्र राम जैसे महाभ्रष्ट अधिकारी को सौंपा था और आज तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री जी, पहले तो आपके गुर्गे अपने मनचाहे लोगों से पैसे लेकर उसकी पोस्टिंग करवाते हैं, उससे मनचाहे लोगों को ठेका दिलवाते हैं, फिर उस ठेके पर मोटी कमीशन लेते हैं और फिर आपके भ्रष्ट अधिकारी ही उसकी गुणवत्ता की जांच करते हैं। जनता सब समझती है।