पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए ट्विट कर लिखा है की  हेमंत जी, आप विकास नहीं विरोधियों के विनाश की पठकथा लिखने और उसे क्रियान्वित करने में मशगूल रहते हैं।जनकल्याण का अर्थ आप नहीं समझेंगे। केंद्र सरकार से आपको बहुत शिकायत होती है, गाहे बगाहे आप केंद्र को निशाने पर लेते हैं लेकिन केंद्रीय योजनाओं को ही ढाल बनाकर अपनी राजनीति भी करते हैं, यह दोहरा मापदंड क्यों?प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों गरीब आदिवासियों का घर बना, आदिवासी स्वरोजगार योजना के माध्यम से आदिवासियों के जीवन में बदलाव आया, केंद्रीय योजनाओं ने आदिवासी समाज को विकास में भागीदार बनाया, उन्हें नई उम्मीद दी, विश्वास दिया।

https://twitter.com/yourBabulal/status/1663429322508759040?s=20

केंद्र सरकार के लिए “आदिवासी कल्याण” एक मिशन है, लक्ष्य है। लेकिन, हेमंत जी को इससे भी ईर्ष्या है।अपनी असफलता और अक्षमता को छुपाने के लिए वे झूठ – फरेब का सहारा लेते हैं। फिर कह रहा हूँ, हेमंत सोरेन जनता के लिए नहीं, हवा हवाई वादों के मुख्यमंत्री हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version