-मुख्यमंत्री एसी कमरे में बैठ कर अपना गला बचाने की जुगत में हैं, बाकी जनता राम भरोसे
रांची। राज्य में बिजली संकट छाया हुआ है। राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में लोड शेडिंग की जा रही है। अब तो स्थिति ऐसी बनने लगी है कि बिजली न रहने से पानी संकट गहराने लगा है। इसके बाद भी विभाग का रवैया ढुलमुल है। विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली कटौती से लोग बिलबिला रहे हैं। लोगों का इनवर्टर डाउन हो गया है। शहरों में जेनरेटर प्रदूषण उगल रहे हैं। गांवों में स्थिति तो और बदतर है। इसके बाद भी सरकार चुप है।
इसलिए मैं कहता हूं, जनता के सीएम नहीं हैं हेमंत
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने फेसबुक वॉल पर यह बात लिखी है। उन्होंने लिखा है कि इसलिए मैं कहता हूं, हेमंत सोरेन जनता के नहीं, हवा हवाई वादों के मुख्यमंत्री हैं। इनको जनता की चिंता नहीं है। जनता का हाल बेहाल है और शायद मुख्यमंत्री जी अपने आवास के एसी कमरे में बैठ कर यह जुगत लगा रहे होंगे कि जांच एजेंसियों से अपना गला कैसे बचाया जाये। बाकी जनता जाये भाड़ में?