नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और वी. मुरलीधरन ने सोमवार को कोट्टायम स्थित आवास के पास डॉ वंदना दास के समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद स्मृति ईरानी और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कुरुप्पंथरा, कोट्टायम में डॉ वंदना दास के माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
कोल्लम के कोट्टारक्कारा तालुक अस्पताल में 10 मई की रात को इलाज के लिए लाए गए एक व्यक्ति ने उसके घाव की मरहम-पट्टी करते वक्त कैंची और सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से हमला कर डॉ वंदना दास की हत्या कर दी थी।