आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। साहिबगंज के दाहू यादव की तलाश में झारखंड पुलिस लगी है। इडी •ाी उसके पीछे लगी है। यहां तक कि उसके घर की कुर्की जब्ती •ाी पिछले दिनों की गयी है। पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार और पुलिस को उसके ठिकाने के बारे में बताया है। ट्वीट् के जरिये सीएम हेमंत सोरेन से कहा है कि इडी (प्रवर्तन निदेशालय इडी) केस का अ•िायुक्त और साहिबगंज का अपराधी दाहू यादव अ•ाी दलाही पहाड़ की दलाही बस्ती में अपने गैंग के लोगों को बुला कर मीटिंग कर रहा है। सरकार और पुलिस को वह महीनों से ढूंढेÞ नहीं मिल रहा है। उसके नहीं पकड़े जाने का कारण यह है कि दाहू यादव के चांदी के चमचमाते जूते की चोट से वहां के पुलिस वालों के हाथ बंधे हुए हैं। सत्ता का संरक्षण है, सो अलग। दो दिनों पहले दाहू के यहां कुर्की जब्ती की नौटंकी वाली खबर पर तो आपकी नजर पड़ी ही होगी। बाबूलाल के अनुसार सरकार अपनी न सही, कम से कम राज्य की इज्जत की तो चिंता करे। सरकार कलम उठाये और वहां के एसपी को आदेश दे कि दाहू और उसके गुर्गों को चौबीस घंटे में पकड़ कर अंदर करो, वरना खुद को सस्पेंड समझो। दाहू की काली कमाई के हिस्सेदार प्रशासन, पुलिस के लोगों पर एफआइआर की चेतावनी दें, फिर देखिये आपकी वही पुलिस दो घंटे में दाहू को घुटने के बल चला कर जेल पहुंचा देगी। बाबूलाल ने सीएम के अलावा डीआइजी दुमका और झारखंड पुलिस के साथ •ाी सोशल मीडिया के जरिये इस सूचना को साझा किया है। केरला स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करे सरकार
बाबूलाल मरांडी ने चिंता जताते हुए कहा है कि झारखंड में खासकर बांग्लादेश से सटे संथालपरगना के इलाके में आदिवासी संताल बच्चियां जिहादियों का शिकार बन रही हैं। ऐसे में हमंत सोरेन को अपने आदिवासी संताल समाज की बच्चियों में जागरूकता लाने और संतालों की जमीन छीनने, इनका अस्तित्व समाप्त कराने के लिए काम करने वाली ऐसी शक्तियों से बचाने के लिए जागरूकता फैलाने वाली इस केरला स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए। सरकारी स्तर पर बांग्लादेश से प्र•ाावित संताल परगना के सुदूर गांवों तक जगह-जगह इस फिल्म को दिखलाने का इंतजाम •ाी करवाना चाहिए।
बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को बताया फरार दाहू यादव का पता
Previous Articleगैंगस्टर अनिल शर्मा के हार्ट में ब्लॉकेज, बाइपास सर्जरी की जरूरत
Next Article गोड्डा का तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस
Related Posts
Add A Comment