लखनऊ। बजरंग दल ने कांग्रेस के खिलाफ नौ मई को देशभर में सामूहिक ‘हनुमान चालीसा’ पाठ करने की घोषणा की है। कांग्रेस के कर्नाटक चुनाव घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे से देश में राजनीति गरमाई हुई है। बजरंग दल ने इस दुर्भाग्यपूर्ण और द्वेषपूर्ण कहा है।

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया के आह्वान पर मंगलवार को देशव्यापी साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम में भी हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। देश के सभी प्रान्तों की इकाइयों को इसकी सूचना दी गई है। अवध प्रान्त के संयोजक महेश तिवारी ने कहा है नौ मई को सभी जिलों, महानगरों के प्रमुख केंद्रों, प्रखंडों और नगर कस्बा के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा।

विश्व हिन्दू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा है बजरंग दल अनुशासित हिन्दू नौजवानों का संगठन है। उस पर प्रतिबंध लगाया गया तो कांग्रेस की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version