जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार का नाम लिए बिना सरकार रिपीट होने के दावों को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सपने देखने का सबको अधिकार है। 2018 के चुनावों में उन्होंने प्रदेश की जनता को सपने दिखाए, उन सपनों का क्या हुआ? प्रदेश की जनता जानना चाहती है। प्रदेशाध्यक्ष जोशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 31 मई को अजमेर के कायड़ विश्रामस्थली पर आयोजित जनसभा के लिए किशनगढ़ की मार्बल एसोसिएशन सभागार में सोमवार को प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए थे।
इस दौरान उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि गहलोत सरकार ने वादा किया था कि हम संपूर्ण कर्जा माफ करेंगे? युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे? पांच साल तक बिजली का एक पैसा भी नहीं बढ़ाएंगे? हम सुशासन देंगे? महंगाई खत्म करेंगे? क्या हुआ? आज सबसे महंगी बिजली, सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में ही बिक रहा है। आज दलित से लेकर महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान पूरे देश में अव्वल है। कहां सुशासन है? आज हिन्दू पलायन कर रहा है। जयपुर हो या मालपुरा, छोटे-बड़े कस्बों में जो दहशत फैला रहे हैं, उन पर कोई सख्ती नहीं है। कोई खुले में तलवारें लहराकर डरा रहा हैं तो कोई बहन-बेटियों की तरफ गंदी नजरें उठाकर चीरहरण कर रहा है। कहीं हथियार लेकर लोगों के घरों में घुस रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते साढ़े चार सालों में कौनसा सुशासन दिया। जब पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी अपना दायरा फैला रही थी, तब गहलोत सरकार और आपके मंत्री घरों में बैठे थे। कोरोना खत्म हुआ तो आप सरकार बचाने के लिए फाइव स्टार होटलों में आराम फरमा रहे थे। गुजरे साढ़े चार सालों में राजस्थान में कुर्सी बचाने का जो खेल चला, उसे पूरे देश ने देखा, राजस्थान ने देखा। गहलोत सरकार ने किया क्या राजस्थान में, राजस्थान की जनता अब जवाब मांग रही है?
जोशी ने कहा कि अजमेर राजस्थान की ह्रदयस्थली है। सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा की धरती है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ साल पूरे होने के लिए जनसभा करने राजस्थान के अजमेर आ रहे हैं। गांव में रहने वाला व्यक्ति हो या शहरी क्षेत्र का उद्योगपति, महिलाएं हो या बच्चे, सभी में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर उत्साह है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री की सभा ऐतिहासिक रहेगी।