हजारीबाग। जिला बीस सूत्री की बैठक में हजारीबाग पहुंचे मंत्री सत्यानंद भोक्ता का परिसदन में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्षों ने बूके देकर स्वागत किया। इसके पश्चात मंत्री के साथ प्रखंड अध्यक्षों की बैठक में अध्यक्षों ने प्रखंड के अधिकारियों का शिकायत पत्र सौंपा। जइसमू प्रखंड कार्यालय के अधिकारी पर आरोप लगाया गया है कि बीस सूत्री कमिटी की बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर कोई कारवाई नहीं करते। बैठक के चार पांच माह तक उसपर संज्ञान नहीं लिया गया। मंत्री ने शिकायत पत्र उपायुक्त नैंसी सहाय को देते हुये इस पर सख्त कारवायी करने का निर्देश दिया । और कहा कि प्रखंड अधिकारी को निर्देशित करें कि ऐसा लापरवाही न बरतें । बीस सूत्री की समय पर बैठक कर पारित प्रस्ताव पर त्वरित कार्रवायी भी करें। इसके लिए डीसी के साथ आगामी 18 मई को मिलकर विस्तृत चर्चा करने का निर्देश दिया। इसके बाद सभी प्रखंडों के अध्यक्ष ने परिसदन में ही बैठक कर निर्णय लिया कि 18 मई को सभी प्रखंड अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की बैठक कर जिला स्तरीय कमिटी का गठन कर अन्य विषयों पर चर्चा होगी। इसके पश्चात डीसी को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर कारवाई की मांग करेंगे। बैठक में दारू प्रखंड अध्यक्ष शशि मोहन सिंह, पदमा अध्यक्ष संजय यादव, कटकमसांडी अध्यक्ष सरयू यादव, बरकट्ठा अध्यक्ष प्रदीप कुमार, टाटी झरिया अध्यक्ष रवि कुमार, इचाक अध्यक्ष मनोहर राम, कटकमदाग अध्यक्ष सुनील ओझा, सदर अध्यक्ष राजीव कुमार, कटकमसांडी उपाध्यक्ष नरसिंह प्रजापति, रंजीत यादव सहित कयी अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रखंड अध्यक्षों ने सत्यानंद भोक्ता से प्रखंड के अधिकारियों की शिकायत की
Related Posts
Add A Comment