पूर्वीचंपारण। जिले के रक्सौल पंटोका गांव के परतिया टोला में एसएसबी मुख्यालय के समीप मिले पांच बम को बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय किया।

मुजफ्फरपुर से आयी बम निरोधक टीम हरैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क के किनारे सरेह में रखे गए जिन्दा बम को बम निरोधक दस्ता ने सुरक्षा कीट पहन कर निष्क्रिय किया।मौके पर हरैया थाना प्रभारी पंकज कुमार,जमादार कृष्ण यादव,चौकीदार और एस एस बी के जवान उपस्थित थे।उल्लेखनीय है,कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित गांव के समीप बम मिलने की यह दूसरी घटना है।जिससे स्थानीय लोगो में दहशत व्याप्त है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version