-दूसरे दिन भी दिखाया जाएगा फिल्म, दर्शको ने की सराहना
पूर्वी चंपारण। मोतिहारी शहर के जानपुल स्थित संजय सिनेप्लेक्स में रविवार ब्रावो फाउंडेशन की ओर से फिल्म ”द केरला स्टोरी” निःशुल्क दिखाया गया।
फिल्म देखने को दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। उमस भरी गर्मी पर दर्शकों का उत्साह भाड़ी पड़ा। दर्शको ने फिल्म की जमकर सराहना की और फाउंडेशन को सच्ची घटना पर आधारित फिल्म दिखाए जाने पर बधाई दी। रविवार को पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ अधिक रही। सोमवार को भी उक्त सिनेमा हॉल में यह फिल्म दिखाया जाएगा।उल्लेखनीय है,कि ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने फिल्म ”द केरला स्टोरी” दिखाने को लेकर दो दिन सिनेमा हॉल बुक किया है।