आजाद सिपाही संवाादाता
गम्हरिया। टाटा स्टील लॉग प्रोडक्टस सीएसआर विभाग के सौजन्य से छोटा गम्हरिया पंचायत में करीब एक करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सामुदायिक भवन को प्रबंधन ने जिला प्रशासन को सौंप दिया। बुधवार को मंत्री चम्पई सोरेन के द्वारा विधिवत उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया। बीते छह महीने पूर्व 26 सितंबर को मंत्री चम्पई सोरेन ने ही इस मल्टीपर्पज सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी थी। सामुदायिक भवन से गम्हरिया प्रखंड के 16 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। इसमें आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां संचालित की जायेगी। सामुदायिक भवन बनने से क्षेत्र की बड़ी आबादी के लिए सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम संपादित करने का अवसर मिलेगा। इसमें स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम भी चलाया जायेगा। जिसके लिए एक सेंटर इंचार्ज नियुक्त किया जायेगा। साथ ही एक को- आॅर्डिनेटर भी प्रतिनियुक्त की जायेगी।
कार्यक्रम में टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील लॉग प्रोडक्ट के प्रबंध निदेशक आशीष अनुपम, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो, मुखिया निरोला सरदार, सीओ मनोज कुमार और प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
अत्याधुनिक सामुदायिक भवन का चंपई सोरेन ने किया उद्घाटन
Previous Articleटीएसपीएस के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के घर पुलिस ने चिपकाया नोटिस
Related Posts
Add A Comment