इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 55वां मैच चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला गया, जहां पर सीएसके की टीम ने 27 रन से जीत हासिल कर प्लेऑफ की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा दिये हैं और लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. चेन्नई के आठ विकेट पर 167 रन के जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी.
जीत के बावजूद खुश नहीं हैं धोनी
इस जीत से जहां सीएसके की टीम ने दूसरे पायदान पर अपनी जगह पक्की करते हुए प्लेऑफ की दिशा में कदम बढ़ाया है तो वहीं पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पहले 5 मैचों में हार के बावजूद प्लेऑफ तक पहुंचने का सपना टूट गया है.
हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराने के बावजूद अपने टीम के बल्लेबाजों से खुश नहीं हैं और प्लेऑफ से पहले अपने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है.
बल्लेबाजों को धोनी ने दी चेतावनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगर टीम को खिताब जीतना है और लीग के आखिरी मैच तक अच्छा करना है तो बल्लेबाजी में उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.