आजाद सिपाही संवाददाता
बेंगलुरु/नयी दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गयी है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 65.69% वोट पड़े हैं। कर्नाटक की 224 सीटों पर 2614 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। वोटिंग के दौरान तीन जगहों पर हिंसक घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने बताया कि विजयपुरा जिले के बासवाना बागेवाड़ी तालुक में लोगों ने कुछ इवीएम और वीवीपीएटी मशीनों को तोड़ डाला गया।
उन्होंने पोलिंग अधिकारियों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। यहां अफवाह उड़ी थी कि अधिकारी मशीनें बदलकर वोटिंग में गड़बड़ी कर रहे थे। दूसरी घटना पद्मनाभ विधानसभा के पपैया गार्डन पोलिंग बूथ पर हुई, जहां कुछ युवाओं ने लाठियां लेकर अपने विरोधियों पर हमला किया। इस हमले में वोट डालने आईं कुछ महिलाएं भी घायल हुईं। तीसरी घटना बेल्लारी जिले के संजीवारायानाकोटे में हुई, जहां कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता के बीच हाथापाई हुई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version