छतरपुर (पलामू)। पलामू जिले के छतरपुर पुलिस ने दो लूट कांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों के पास लूट के सामान भी बरामद हुए हैं। गिरफ्त में आए आरोपी चंदन कुमार यादव (22) और अखिलेश कुमार (19) छतरपुर थाने के देवताही गांव के सिरसिया टोला के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 5200 रुपये भी बरामद हुये है, जो पीड़ित के पास से लूटे गये थे। छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि 13 मई को सुल्तानी घाटी के बटाने मोड़ के पास से दूसरे राज्यों के ट्रको को रोककर लूट की घटना को अंजाम दी गयी थी। ट्रक चालक के साथ मारपीट करते हुए 30 हजार रुपये नकद और सोने की चेन लूट लिया गया था। ट्रक चालक अनिल कुमार यादव के आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर अनुसंधान किया। वही दूसरी घटना जियो मार्ट डिजिटल डिस्ट्रीब्यूटर से मारपिट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी सरफराज अंसारी उर्फ आलम उम्र करीब 21 वर्ष पिता शेर मोहम्मद, ग्राम लक्षणबीघा थाना अम्बा जिला औरंगाबाद बिहार निवासी को छतरपुर, पुलिस ने चेक पोस्ट एनएच 98 जपला मोड़ के करीब लुटे गए स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ पकड़ा लिया है अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रहा है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी शेखर कुमार, विजय कुमार रवानी ,अजय कुमार सिंह, उमर हुसैन, सच्चिदा कुमार पासवान, सुमंत कु. चौधरी, धीरेंद्र कुमार शामिल थे।
छतरपुर पुलिस ने दो लूट कांड के तीन आरोपियों को भेज दिया जेल
Related Posts
Add A Comment