विभिन्न मुख्य तीन प्रस्ताओ पर किया गया विचार विमर्श
संतोष सिन्हा
बालूमाथ। आज बालूमाथ सीओ अफताब आलम ने अंचल कार्यालय में सीसीएल सलाहकार उदय प्रताप की अध्यक्षता में तेतरियाखाड़ के रैयतो और सीसीएल प्रबंधन के साथ समन्वय हेतु संपन्न बैठक की कार्रवायी की गयी । बैठक में सर्वप्रथम सीरियल पदाधिकारियों रैयतो को अंचल परिवार के द्वारा स्वागत किया गया । प्रस्ताव संख्या 1 में सुरेश उरांव और रैयतो के संबंध में बात की गई और बताया गया कि सुरेश उरांव और आने रहे हो बस या पंचायत की भूमि का सत्यापन अंचल कार्यालय से पत्रांक 339 दिनांक 8.04 .2023 कुल रकबा 9. 91 एकड़ और पत्रांक 380 दिनांक 19.4.2023 8 एकड़ 35 डिसमिल का सत्यापन हेतु सीसीएल को भेजा गया है ।सीसीएल के द्वारा सुरेश उरांव के अहम दस्तावेज अ‍ैर वंशावली की मांग की गई परंतु सुरेश राव के द्वारा कोई दस्तावेज दस्तावेज नहीं दी जा रही है सीसीएल सलाहकार उदय प्रताप के द्वारा आदेशित किया गया कि सुरेश राव के द्वारा दस्तावेज जमा करने में विलंब किया जा रहा है. उक्त तथ्य मैं लातुर उपायुक्त को अवगत कराये प्रस्ताव संख्या 2 उपस्थित आया तो को सीसीएल से संबंधित जो त्रुटि है उसको एफिडेविट के द्वारा त्रुटी को निराकरण के लिए प्रस्ताव सीसीएल को दस्तावेज सपने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही शिष्य सलाहकार उदय प्रताप के द्वारा निर्देशित किया गया कि अंचल अधिकारी से निर्गत वंशावली के विरोध आपत्ती किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है जीएम तेतरियाखाड़ को रैयतो का प्रस्ताव के लिए अपने स्तर से भेजें उक्त तथ्य से मुख्यालय को अवगत कराएं । यदि उन्हें कोई आपत्ति होगी तो तथ्यों को अंचलाधिकारी को अवगत कराये प्रस्ताव संख्या 3- सीसीएल सलाहकार उदय प्रताप के द्वारा निर्देशित किया गया कि बालकिशुन के मुआवजे के संबंध में मुखिया द्वारा प्रस्तावित प्रति मान्य होंगे मुखिया द्वारा सत्यापित दस्तावेज को सीसीएल को हस्तगत करायेंगे । सीसीएल को उक्त दस्तावेज के आधार पर अग्रसर करवाई हेतु निर्देशित किया गया। रैयतों को मुआवजा देने के लिए अंचल कार्यालय परिसर मे लगाया गया शिविर, वहीं बालूमाथ अंचल अंतर्गत हल्का नम्बर 12 के हेमपुर , चितरपुर,जोगियाडीह, सेमरसोत के किसानों रैयतो को लातेहार भुअर्जन के माध्यम से बालूमाथ सीओ अफताब आलम ने मुआवजा की राशि दिऐ जाने को लेकर अंचल कार्यालय सभागार मे शिविर का आयोजन किया गया। टोरी शिवपुर रेल ।,।।,तथा ।।। लाईन परियोजना के अंतर्गत अर्जित भूमि के विरूद्ध रैयत को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए कैम्प लगाया गया । लातेहार डीसी भोर सिंह यादव मुआवजा भुगतान को लेकर लगातार गंभीर रूख अपना रहे हैं। बालूमाथ सीओ अफताब आलम ने बताया कि आज शुक्रवार को लगाये गये शिविर में टोरी शिवपुर रेल ।, ।।, और ।।। लाईन परियोजना के भू-अर्जन के कार्यों की समीक्षा की गयी। मुआवजे से संबंधित मामलों के निष्पादन में गति लाने को ले शिविर का आयोजन किया गया है। मौक पर बालूमाथ लातेहार जिला भु अर्जन पदाधिकारी जयज्योति सामंता, अंचल अंतर्गत हल्का 6 के राजश्वकर्मचारी सह अंचल निरिक्षक मुनेश्वर गंझू, हल्का नम्बर 12 के नन्देव राम,अनिल कुजूर के अलावा कई रैयत मौजुद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version