अजमेर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार के ऐतिहासिक नौ सालों में देश में कई कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष का लोहा आज पूरी दुनिया मना रही है। जबकि, कांग्रेस ने 60 सालों तक सिर्फ नारों और झूठे वादों पर सरकार चलाई। मोदी के नौ साल बेमिसाल हैं, जितनी योजनाएं बनी उनका समयावधि के साथ क्रियान्वयन हुआ। जोशी बुधवार को कायड़ विश्रामस्थली पर आयोजित नौ साल बेमिसाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब कल्याण के साथ सेवा और सुशासन के भाव से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी 140 करोड़ देशवासियों को एक परिवार का हिस्सा मानकर देश सेवा में जुटे हैं।
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर आने से पहले राजस्थान को जल परियोजनाओं के रूप में 22 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है। इससे करीब 15 लाख माताओं-बहनों के सिर से पानी लाने का बोझ उतरेगा। केन्द्र की सरकार पूरे देश के लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर में पीने के पानी की व्यवस्था कर रही है, लेकिन राजस्थान सरकार इस योजना का क्रियान्वयन धीमी गति से कर रही है। यहां आने से पहले मैंने पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली से 22 हजार करोड़ की जल योजनाएं स्वीकृत की हैं। उन 22 हजार करोड़ की योजनाओं से 7934 करोड़ रुपये में सीकर और झुंझुनूं के सभी गांवों में घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। 5783 करोड़ की लागत से चंबल का पानी अलवर और भरतपुर के एक हजार गांवों को, 3693 करोड़ की लागत से जाखम बांध से चित्तौडगढ़़, उदयपुर और राजसमंद जिलों को पानी मिलेगा, जबकि 4623 करोड़ की लागत से चंबल से पानी लेकर करौली और सवाईमाधोपुर की जनता को पानी दिया जाएगा। लगभग 821 करोड़ की लागत से धौलपुर की जनता की प्यास बुझाने का काम होगा। इससे राजस्थान की 15 लाख माताओं-बहनों को घर बैठे पानी मिलेगा।
शेखावत ने कहा कि पिछले नौ साल में मोदी सरकार ने गरीब के जीवन में परिवर्तन लाने की विभिन्न योजनाएं सफलतापूर्वक धरातल पर उतारी हैं। इन योजनाओं से आम आदमी के जीवन में परिर्वतन आया है। यह देश की जनता ने साक्षात देखा है। भारत ने वर्ष 2014 के बाद परिवर्तन का दौर देखा है। आम आदमी देश के विकास में कदमताल करते हुए भागीदारी निभा रहा है। देश विकास के पथ पर चल रहा है। आज उसका परिणाम पूरी दुनिया देख रही है।
जनसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 16400 करोड जमा करवाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना में 16 लाख मकान गरीबों के लिए बनाए गए। राज्य की मौजूदा सरकार के कारण आंकड़ों को समय पर पोर्टल पर इंद्राज नहीं किया गया। गलत आंकड़े दिए जाने के कारण नौ लाख लोग अब तक मकानों से वंचित है। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचे योजना के लिए 29000 करोड़ की स्वीकृति मिली थी। इसमें से राज्य सरकार द्वारा 56 हजार करोड़ खर्च कर भ्रष्टाचार का तांडव शुरू कर दिया गया।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अपने संबोधन में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का आह्वान किया। जनसभा में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारत माता की जय के नारे लगवाए।