आजाद सिपाही संवाददाता
बालूमाथ। बालूमाथ प्रखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से लोग परेशान और त्रस्त है। बालूमाथ प्रखंड सहित ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन कयी बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप और उमस ने सभी को परेशान करके रखा है। ऊपर से बिजली की आंख मिचौली और अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम कर रही है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गयी है। बालूमाथ में रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर और पंखे काम करना बंद कर देते हंै। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। क्षेत्र में कब बिजली आयेगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है। वहीं झारखण्ड सरकार भी बिजली को लेकर बड़े बड़े घोषणाएें की है। पर विभागीय लापरवाही सरकार की धोषणाओं के ठीक उल्टा है।
उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की कटौती से उपभोक्ता हो रहे परेशान
Previous Articleकैबिनेट : आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई योजना को मिली मंजूरी
Next Article रोहिणी के नए पीओ जेके सिंह ने दिया योगदान
Related Posts
Add A Comment