भागलपुर। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर दुमका रेल खंड पर अंगारी गांव के निकट जोरी नदी के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक अंगारी गांव निवासी वकील मंडल के 40 वर्षीय पुत्र नारो मंडल के है।

परिजन ने बताया कि मृतक शनिवार को घर से निकला था और शाम तक वापस नहीं आया। जब खोजबीन किया गया तो शनिवार रात्रि करीब 10 बजे उनका शव रेलवे पटरी पर मिला। शव को देखने से प्रतीत होता है कि किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई है। साथ ही गले में रस्सी का निशान भी पाया गया।

घटना की सूचना जगदीशपुर पुलिस को दी गई। जगदीशपुर पुलिस ने रविवार सुबह मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। ग्रामीणों की मानें तो मृतक का एक दिन पूर्व अपने घर में परिजन से विवाद हुआ था। मजदूर की हत्या किसने और क्यों की इसको लेकर जगदीशपुर पुलिस छानबीन में जुट गई है। उल्लेखनीय हो कि मृतक मजदूर अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गया है। वाह सात भाइयों में दूसरे नंबर पर था।

थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी तक इसको लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version