पटना। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर के हनुमत कथा में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निमंत्रण भेजा गया है। पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में 13 से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा होगी। इसको लेकर बिहार में जमकर राजनीति भी हो रही है। बाबा बागेश्वर के इस कथा वाचन कार्यक्रम का राजद एकसुर में विरोध कर रहा है। राजद के कई मंत्री और नेता कह रहे हैं कि वे किसी बाबा को नहीं जानते हैं।

इन सबके बीच बाबा बागेश्वर कार्यक्रम के आयोजक ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया है। साथ ही 15 मई को धीरेंद्र शास्त्री लोगों के मन के सवालों के जवाब देंगे। भीड़ में से किसी को भी बुलाकर वे उसके मन में चल रही समस्या और उसके समाधान पर बात करेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की भव्य तैयारी भी की जा रही है। 30 एकड़ में एक नगर बसाया गया है। इस प्रोग्राम में 14 मई को इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी शामिल होंगे। अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मनोज तिवारी भजन गाने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने बिहार के तकरीबन हर नेता को निमंत्रण दिया है चाहे वह किसी दल का हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version