नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के दो सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर पर छापा मारा है। ईडी ने सिंह के ड्राइवर और सहयोगी विवेक त्यागी के यहां भी छापा मारा है।

संजय सिंह ने वीडियो जारी कर कहा है कि आज सुबह पता चला कि मेरे सहयोगियों (अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा) के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है। मैं ईडी को बताना चाहता हूं कि मैं न झुकूंगा न रुकुंगा। हम पूरे देश के सामने ईडी का किसी तरह से दुरुपयोग हो रहा है, इसे उजागर करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version