रांची। बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह विधानसभा सीट के पूर्व विधायक मनोज शर्मा के रांची के धुर्वा स्थित क्वार्टर नंबर ए/5 में छापेमारी के लिए ईडी की टीम मंगलवार को पहुंची। ईडी घर के सामानों को खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि मनोज शर्मा के आवास पर वैष्णवी कंस्ट्रक्शन का ऑफिस है। छापेमारी में घर के अंदर कई ऐसे लॉकर मिले, जो बंद थे। हालांकि, घर के लोगों ने लॉकर की चाभी ईडी की टीम को नहीं दी। इसके बाद ईडी ने एक युवक को बुलाकर लॉकर खुलवाया। ईडी की टीम कागजात सहित अन्य सामानों को खंगाल रही है।