बेगूसराय।बरौनी-समस्तीपुर और बरौनी-हाजीपुर रेलखंड के बीच स्थित बछवाड़ा जंक्शन पर शनिवार से भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। बछवाड़ा जंक्शन पर भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस के ठहराव की शुरुआत केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया।

स्टेशन पर आयोजित समारोह में ट्रेन के दो मिनट रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता, बेगूसराय विधायक कुंदन सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर सहित अन्य भाजपा नेताओं तथा रेल अधिकारियों के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

समारोह को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिले के पांच रेलवे स्टेशनों को नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अमृत भारत के तहत मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया है। बेगूसराय के विकास के लिए नमो के नेतृत्व वाली सरकार लगातार काम कर रही है।

इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास नहीं दिख रहा है। जब साथ थे, तब विकास दिखता था और अब सवाल उठाते हैं। जबकि मोदी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। रेलवे में काफी विकास का काम किया गया है। श्रीकृष्ण सिंह के बाद बेगूसराय के विकास को रफ्तार मोदी सरकार ने दी है।

रेल अधिकारियों ने बताया कि 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन दिन में 11:30 बजे बछवाड़ा पहुंचेगी तथा दो मिनट रुककर 11:32 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन रात्रि में 12:10 बजे बछवाड़ा जंक्शन पहुंचकर 12:12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version