काठमांडू। नेपाल की गंडकी प्रांत सरकार में नियुक्त किए गए चार नए मंत्रियों को शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नए मंत्रियों में से तीन नेपाली कांग्रेस के हैं, जबकि एक सीपीएन (एमसी) से है। अब प्रांतीय सरकार में मुख्यमंत्री सहित 7 मंत्री हो गए हैं।

नेपाली कांग्रेस के सुरेंद्र पांडेय को 27 अप्रैल को गंडकी प्रांत का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था। वह नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के करीबी माने जाते हैं। कांग्रेस और सीपीएन (एमसी) के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि मुख्यमंत्री का पद दोनों दलों को बारी-बारी से मिलेगा। अन्य प्रांतों में भी इसी तरह का समझौता है।

नेपाल की प्रचंड सरकार में सत्ता का नया समीकरण बनने के बाद से देश के सात में से छह राज्यों में सरकारें बदल गई हैं। सिर्फ कोशी प्रांत में ही सीपीएन (यूएमएल) की सरकार कायम है। पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन (यूएमएल) नेपाल की प्रतिनिधि सभा में मुख्य विपक्षी दल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version