रांची। बजरंग दल नौ मई को झारखंड में पांच हजार स्थानों पर हनुमत शक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित करेगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने सोमवार को कहा कि बजरंग दल देशभर में ‘कुमति निवार सुमति के संगी’ सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से हनुमत शक्ति का व्यापक जनजागरण करेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य संगठनों की सद्बुद्धि के लिए भगवान बजरंगबली का आह्वान किया जाएगा। इसके तहत झारखंड में भी पांच हजार स्थानों पर हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। साहू ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस और कुछ अन्य हिंदू द्रोही नेता बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की साजिश रच रहे हैं। इस देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही, आतंकी और हिंसक संगठन से करना बहुत ही अपमानजनक है। हिंदू समाज इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करेगा।
साहू ने कहा कि समस्त हिंदू जनमानस नौ मई को नजदीक के मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर देशद्रोही मानसिकता वाले लोगों का प्रतिकार करें। उल्लेखनीय है कि विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल है।