भागलपुर। जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सुलतानगंज मुंगेर मुख्य मार्ग के घोरघाट पीर दरगाह के समीप बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार हाईवा ने मॉर्निंग वॉक कर रहे एक ही परिवार के चार महिला को रौंद दिया। जिससे दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतका की पहचान गंगनिया गांव निवासी कन्हैया तांती की 25 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी और बबलू तांती की 28 वर्षीय पत्नी सविता देवी के रूप में हुई। वहीं घायल की पहचान रूपा कुमारी और पुजा देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बांस बल्ला लगाकर लगभग एक घंटे के लिए अवागमन बाधित कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। उदर घटना की सूचना पर प्रभारी सीओ रवि कुमार और सुलतानगंज थाना अध्यक्ष प्रियरंजन सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और परिजन को समझा बुझा कर जाम को हटवाया। इसके बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है। घटना के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version