आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में यह कोलकाता की पांचवीं जीत और पंजाब की छठी हार थी। अब दोनों टीमें 11 मैच खेल चुकी हैं और दोनों के पास 10 अंक हैं। हालांकि, बेहतर रन रेट के साथ कोलकाता पांचवें और पंजाब सातवें स्थान पर है। इस मैच के बाद प्लेऑफ की रेस और रोचक हो गई है। अब पांच टीमें ऐसी हैं, जिन्हें छह मुकाबलों में हार मिली है। वहीं, छह टीमें ऐसी हैं, जो पांच मैच जीत चुकी हैं।
मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 179 रन बनाए थे। शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच विकेट खोकर 182 रन बना लिए और आखिरी गेंद में मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता के लिए कप्तान नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए।
कोलकाता के स्पिन गेंदबाजों का कमाल
कोलकाता के लिए स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती ने 26 रन देकर तीन और सुयश शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया। नरेन ने 29 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। कप्तान नीतीश राणा ने भी सात रन देकर एक विकेट हासिल किया। तेज गेंदबाजों में हर्षित राणा ने दो विकेट जरूर लिए, लेकिन टीम के तीनों तेज गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट 10 से ज्यादा था। इसी वजह से पंजाब की टीम 179 रन बनाने में सफल रही।