चंडीगढ़। पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव की मतगणना में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू अपने प्रतिद्वंदी से 37 हजार 10 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को अबतक एक लाख 80 हजार 352 वोट मिले हैं। जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर को एक लाख 46 हजार 47, अकाली दल के प्रत्याशी डॉ.सुखविंदर सुखी को 84 हजार 850 और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी इंद्र अटवाल को 93 हजार 813 वोट मिले हैं।