रांची। सेना की जमीन के वास्तविक मालिक जयंत करनाड बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे और बयान दर्ज कराया। इससे पूर्व जयंत को ईडी ने समन जारी कर जमीन के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।

सेना की जिस जमीन को तत्कालीन रांची डीसी छवि रंजन, अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश और अफसर अली जैसे लोगों ने फर्जी कागजातों के आधार पर बेचा था, उसके वास्तविक मालिक जयंत हैं। जयंत के पूर्वजों ने ही लीज पर सेना को जमीन दी थी। इसके एवज में उन्हें जमीन का किराया मिलता था।

पूर्व कमिश्नर नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के अनुसार, रांची में बरियातू के सेना की 4.55 एकड़ की जमीन के खतियानी रैयत प्रमोद नाथ दास गुप्ता की इकलौती बेटी सरस्वती दास गुप्ता थीं। उनके पति मंजेश्वर लक्ष्मण राव थे। सरस्वती दास और मंजेश्वर लक्ष्मण के दो संतान बीएम मुकंद राव और मालती करनाड थे। बीएम मुकुंद राव की कोई संतान नहीं हुई जबकि मालती का एक बेटा जयंत करनाड है। मालती की मृत्यु के बाद जयंत करनाड ही जमीन के असली वारिस हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version