लातेहार। जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपखाड़ जंगल में पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया है। नर कंकाल के पास से जो कपड़े बरामद हुए हैं, उससे मृतक की पहचान गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडरा गांव निवासी गंगा उरांव के रूप में की जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक इस संबंध में कुछ भी बताना मुश्किल है। फिलहाल कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के कुछ ग्रामीणों ने जंगल में जमीन के नीचे कुछ कपड़ा दबा हुआ देखा। वहां से बदबू भी आ रही थी। इसकी खबर होने के बाद गंगा उरांव के परिजन वहां पहुंचे और कपड़ा देखकर बताया कि यह गंगा उरांव का ही कपड़ा है। परिजनों ने बताया कि गत 18 मार्च की रात हथियारबंद तीन उग्रवादी उनके घर आए थे और गंगा उरांव को अपने साथ अगवा कर ले गए थे। गंगा उरांव के अपहरण की प्राथमिकी परिजनों ने गारू थाना में दर्ज कराई थी।
गंगा उरांव के परिजनों का कहना है कि उग्रवादियों ने गंगा उरांव की हत्या कर शव को मिट्टी में दबा दिया होगा। फिलहाल, पुलिस के अधिकारियों ने अभी इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने में असमर्थता जताई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक के शरीर का मांस पूरी तरह गल गया है। ऐसे में लातेहार सदर अस्पताल में इसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इसलिए चिकित्सकों ने इसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रेफर किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।