पटना। नए सांसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के बजाए प्रधानमंत्री से कराने जाने का जदयू विरोध करेगी। इसके तहत बिहार प्रदेश जदयू 28 मई को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य द्वार, बेली रोड के समीप बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय अनशन करेगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार सरकार के मंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
जदयू का कहना है कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे जबकि संसद का संरक्षक देश के राष्ट्रपति होते हैं। सबसे अजीबोगरीब बात यह भी है कि देश के राष्ट्रपति से उद्घाटन तो दूर उन्हें समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी नहीं किया गया। क्योंकि, देश के राष्ट्रपति आदिवासी एवं महिला समाज से आती है। यह एक प्रकार का देश की आधी आबादी, आदिवासी, महिला के साथ-साथ संसदीय परम्परा का अपमान है।