-10वीं में पूर्वी सिंहभूम की श्रेया सनगिरी टॉपर
-इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या कुमारी टॉप पर
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) की ओर से 10वीं और इंटर का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया। इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बाद में एक साथ जारी किया जायेगा। 10वीं और इंटर साइंस, दोनों में बेटियों ने टॉप किया है। 10वीं में पूर्वी सिंहभूम की श्रेया सनगिरी और इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या कुमारी ने टॉप किया है। श्रेया को 490 अंक मिले हैं। झारखंड के शिक्षा सचिव के रवि ने रिजल्ट जारी किया।
जैक 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार इस 95.54 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं हैं, तो 95.19 प्रतिशत लड़कों ने बाजी मारी है। जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि सीबीएसइ से एक महीने बाद जैक बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई थी, लेकिन रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी कर दिये गये। उन्होंने बताया कि इस बार का पास प्रतिशत 95.38 है। 63.23 प्रतिशत बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या दो लाख 69 हजार 913 है। सेकेंड डिवीजन में एक लाख 26 हजार 563 बच्चे पास हुए हैं, जबकि 11 हजार 83 बच्चे थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं।
10वीं में कोडरमा के 99 फीसदी से अधिक बच्चे पास
10वीं की परीक्षा में कोडरमा जिले के 99 फीसदी से अधिक बच्चे पास हुए हैं। हजारीबाग के 98.155 फीसदी, गिरिडीह के 97.637 फीसदी, चतरा के 97.468 फीसदी, पूर्वी सिंहभूम के 97.315 फीसदी, सरायकेला के 96.926 फीसदी, पलामू के 96.750 फीसदी, धनबाद के 96.191 फीसदी, रामगढ़ के 95.464 फीसदी, बोकारो के 95.447 फीसदी, रांची के 95.332 फीसदी, पाकुड़ के 94.997 फीसदी, गोड्डा के 94.983 फीसदी, गढ़वा के 94.848 फीसदी, साहिबगंज के 94.778 फीसदी, जामताड़ा के 94.226 फीसदी, गुमला के 94.200 फीसदी, दुमका के 93.839 फीसदी, देवघर के 92.959 फीसदी, लातेहार के 91.654 फीसदी, खूंटी के 91.546 फीसदी, लोहरदगा के 90.913 फीसदी, सिमडेगा के 89.847 फीसदी और पश्चिमी सिंहभूम के 88.501 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं।
सफल विद्यार्थियों को सीएम ने दी बधाई
मैट्रिक और इंटर साइंस में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी है। ट्वीट करके श्री सोरेन ने कहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड मैट्रिक और इंटर (साइंस) परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अनेकानेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आप सभी नित नयी ऊंचाइयों को छुएं, यही कामना करता हूं। इस अवसर पर सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई देता हूं।