रांची। झारखंड कंबाइंड एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (जेसीईसीईबी) नौ जुलाई को झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन आयोजित करेगा। इसके लिए 29 मई से ऑनलाइन के माध्यम से एप्लीकेशन जमा लिए जायेंगे। एप्लीकेशन झारखंड कंबाइंड की वेबसाइट पर जाकर सबमिट करना होगा। यहां एडमिशन चयन परीक्षा के जरिये होता है।
-ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की शुरुआत : 29 मई
-ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की आखिरी तिथि : 20 जून
-आवेदन की गड़बड़ियों में सुधार : 21 जून और 22 जून
-झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन : 9 जुलाई
रांची और दुमका में होंगे परीक्षा केंद्र
एग्रीकल्चर और इससे जुड़े पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ली जाने वाले झारखंड कंबाइंड की परीक्षा झारखंड के दो शहरों में ही ली जाएगी। यह दो शहर राजधानी रांची और दुमका है। एग्जामिनेशन ऑफलाइन मोड में लिया जाएगा। वैसे कैंडिडेट जो जेरनल, इडब्ल्यूएस, बीसी वन और बीसी टू में आते हैं और वे पीसीएस और पीसीबी ग्रुप के लिए फॉर्म भरते हैं तो उन्हें 900 रुपये परीक्षा फीस लगेंगे। इसी श्रेणी के पीसीएमबी ग्रुप में फॉर्म भरने वाले को 1000 रुपये देना होगा। एससी-एसटी और किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार को पीसीएस-पीसीबी ग्रुप के लिए 450 और पीसीएमबी के लिए 500 रुपये देने होंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई फीस नहीं देना होगा।
इन कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन
-बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी
-बीएससी एग्रीकल्चर
-बीएससी फॉरेस्ट्री
-बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी
-बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
-बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस
-बीएससी हॉर्टिकल्चर
बीएयू के विभिन्न कोर्स में सीटों की संख्या
-कृषि कॉलेज कांके : 80
-वेटनरी कॉलेज : 60
-फॉरेस्ट्री कॉलेज : 50
-गढ़वा, देवघर व गोड्डा के एग्रीकल्चर कॉलेज : 150
-हार्टिकल्चर (खूंटपानी,चाईबासा) : 50
-फिशरीज साइंस (गुमला) : 30
-डेयरी टेक्नोलॉजी : 30