रांची। चतरा में पांच नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन ने 15 मई को उत्तर भारत बंद का ऐलान किया है। रविवार आधी रात से शुरू होने वाले बंद को देखते हुए पूरे झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।

दरअसल, भाकपा माओवादियों के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने एक बयान जारी कर 15 मई को उत्तर भारत बंद का ऐलान किया है। खुफिया विभाग को सूचना मिली है कि बंद के दौरान माओवादियों ने पुलिस बल पर हमला करने की साजिश रची है। राज्य पुलिस की विशेष शाखा के स्पेशल इंटेलीजेंस ब्यूरो (एसआईबी) के एसपी ने पूरे मामले में राज्य के सभी जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इसे देखते हुए लोहरदगा, चतरा, लातेहार, चाईबासा, खूंटी, पलामू और गढ़वा में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इन जिलों के एसपी द्वारा सभी जवानों को चौकस रहने के साथ अति संवेदनशील इलाकों में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि भाकपा माओवादियों ने एक बयान जारी कर कहा है कि झारखंड के चतरा के जंगल में नशीला पदार्थ खिलाकर उनके पांच साथियों की हत्या की गई। छत्तीसगढ़ में ड्रोन से बमबारी कर उनके साथियों को मारने के विरोध में 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत में बंद का ऐलान किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version