रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया की इडी के अभियुक्त दाहू यादव को झारखंड पुलिस जानबूझकर गिरफ्तार नहीं कर रही है। श्री मरांडी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि दाहू यादव ने चेतावनी दी है कि अगर वह पकड़ा गया, तो इडी के सामने साहिबगंज खनन घोटाले में शामिल सभी सरकारी और गैर सरकारी हिस्सेदारों के बारे में सबकुछ बता देगा। दाहू की चेतावनी से पुलिस और प्रशासन के उन अफसरों की सांस फूल रही है, जो उसके अपराध और काली कमाई के हिस्सेदार रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस ने दाहू की कुर्की-जब्ती की सिर्फ खानापूर्ति की। दाहू के व्हाइट हाउस, होटल और उसके कब्जे वाले विवादित मकानों समेत उसके दूसरी संपत्तियों को हाथ तक नहीं लगाया है। बाबूलाल ने कहा कि दाहू पुलिस की मदद से उन लोगों को भी परेशान कर रहा है, जो उसके खिलाफ इडी के गवाह बने हैं या फिर गवाहों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने डीजीपी और इडी से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version