कटिहार। कटिहार जंक्शन से बडोदरा के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन नंबर 05737 का परिचालन आगामी 31 मई को किया जाएगा। कटिहार रेलमंडल के डीआरएम कर्नल शुभेंदु कुमार चौधूरी ने जानकारी देते हुए आज बताया कि यह ट्रेन कटिहार से 31 मई बुधवार को रात्रि 21:50 में खुलकर नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, सतना, बिना जंक्शन, उज्जैन, नागदा, रतलाम, छायापूरी, अहमदाबाद, नाडियाड,आनंद जंक्शन होते हुए अपने अंतिम पड़ाव बडोदरा जंक्शन 02 मई शुक्रवार को दोपहर 16.50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन फिलहाल मात्र एक ही ट्रिप के लिए यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु चलाया जा रहा है। जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए जर्नल बोगी सहित कुल 20 बोगी होगी।

डीआरएम श्री चौधूरी ने यात्रियों से अपील किया कि रेल प्रशासन द्वारा चलाए गए वन वे स्पेशल ट्रेन से लाभांवित हो। जिसमें अभी काफी जगह खाली है। यात्री अपना आरक्षण संभवतः रविवार से ले सकते है। उल्लेखनीय है कि कटिहार रेलमंडल शुरू से ही यात्रियों को बेहतर सेवा देने में अग्रसर रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version